News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 May 2024
एमपी नर्सिंग कालेज जांच घोटाला, सीबीआई इंस्पेक्टर बर्खास्त
भोपाल: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कालेज जांच मामलो में घोटाला सामने आया. नर्सिंग घोटाले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक इस मामले में कुल 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. वहीं एक सीबीआई अधिकारी को भी बर्खास्त कर दिया गया है. फर्जी कॉलेजों को ओके बताने के लिए 2 से 10 लाख रेट रखे थे. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर एमपी के 600 में से 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच की जा रही है.
नर्सिंग कालेज जांच घोटाले में गिरफ्तार CBI इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त किया गया. राहुल के पास करीब 60 कॉलेजों की जांच थी, जिसमें उन्होंने कॉलेज संचालकों से रिश्वत ली थी. मामला सामने आने के बाद पहले राहुल को गिरफ्तार किया गया था. रिश्वत लेने के लिए राहुल ने अलग-अलग बिचौलियों की एक पूरी टीम तैयार करके रखी थी. इस मामले में अब तक कई सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरअसल, जब इस मामले में सीबीआई अधिकारियों की ही रिश्वत लेने की बात सामने आई तो फिर सीबीआई पूरी तरह से एक्टिव हुई. 7 कोर टीमों के साथ 4 सहायक टीमों ने भोपाल, इंदौर, राजस्थान समेत कुल 31 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के दौरान कुल 2.33 करोड़ रुपए की नगदी जमा की गई थी. सीबीआई को 36 डिजिटल डिवाइस, सोने के बिस्किट और कई अहम दस्तावेज भी मिले थे.