Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 May 2024

सीबीएसई रिजल्ट 2024 घोषित, 10वीं 93%, 12वीं 87%

सीबीएसई रिजल्ट 2024 घोषित

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को सीनियर सेकेंडरी के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब सेकेंडरी (क्लास 10) के नतीजे भी जारी कर दिए. स्टूडेंट्स अपना परिणाम (CBSE Board Class 10th Result) ऑनलाइन देख सकते हैं. देश भर से लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड सेकेंडरी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 93.60 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि 12वीं में 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. दसवीं कक्षा में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा है.

इस लिंक से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर देख सकते है. ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर या उमंग ऐप से रिजल्ट देख सकते हैं. नये पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम (CBSE Board 10th Result 2024 और विषयवार प्राप्तांक (Marks) स्क्रीन पर देख सकेंगे. पूर्व वर्षों के पैटर्न के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा किए जाने की कुछ ही देर में 10वीं के रिजल्ट जारी किए जाते है.

इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च तक हुआ था. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 10वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आना था. हालांकि, बोर्ड ने तय तारीख से पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus