Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 May 2024 Updated: May. 20

राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया माता माधवी राजे विदाई

ज्योतिरादित्य माता अंतिम संस्कार

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे का गुरुवार को अंतिम संस्कार हुआ. नम आंखों से मां को विदा किया. आमजन के साथ ही कई VIP हस्तिया शामिल हुई. माधवी राजे की मौत से राजनीतिक जगत में शोक है. उनके पार्थिव शरीर को लोगों द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि के लिए महल के परिसर में रखा गया था.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया जी की धर्मपत्नी माधवी राजे सिंधिया 75 साल की थीं. पिछले दो महीने से बीमार होने से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थीं. उन्होंने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली.

राजनैतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने दिल्ली पहुंचकर कर माधवी राजे को श्रद्धांजलि दी. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से लोकसभा उम्मीदवार हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus