News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 November 2024
आईपील 2025, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी 1 करोड़ में बिके
पटना: आईपील 2025 नीलामी बोली में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के खिलाड़ी को खरीदा. वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा दांव लगाया. 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्राइस के साथ खरीदा. पहले दिन सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत पर लगी. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा.
वैभव आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा प्राइस में बिके. वैभव ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. वे छोटी उम्र में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. अंडर 19 टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के लिए शतक जड़ चुके हैं. वैभव मूल रूप से बिहार के हैं. उन्होंने 2023 में रणजी डेब्यू किया था.
पहले दिन सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत पर लगी. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. पंत IPL हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को ₹26.75 करोड़ में खरीदा था, जिससे वह कुछ समय के लिए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाए.