News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 October 2024
लोकसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रियंका गांधी नामांकन भरा
तिरुअनंतपुरम: लोकसभा उपचुनाव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से पर्चा भरा. नामांकन से पहले प्रियंका गांधी ने रोड शो और जनसभा को संबोधित किया. रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी. सीट रिक्त होने के बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है. वायनाड लोकसभा उपचुनाव में BJP की और से नव्या हरिदास, LDF प्रत्याशी सत्यन मोकेरी उम्मीदवार है.
नामांकन के बहाने कांग्रेस पार्टी ने अपना दम दिखाया. इस दौरान प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी रहे. पर्चा भरने के वक्त प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटा भी साथ थे. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के वरिष्ठ नेता प्रियंका के प्रति समर्थन दिखाने के लिए वायनाड में मौजूद रहे.
जनसभा में प्रियंका ने कहा कि पहली बार मैं खुद के लिए प्रचार कर रही हूं. मेरे भाई ने नफरत के खिलाफ यात्रा की. जनता विश्वास का प्रतीक है. वायनाड के साथ हर हाल में खड़ी हूं. नई यात्रा में जनता मेरी मार्गदर्शक है. मैंने अपनी मां भाई और मेरे बहुत सारे साथियों के लिए कैम्पैन किया. पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं. यह पहली बार है जब मैं आपसे अपने समर्थन की मांग कर रही हूं. उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है क्योंकि वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 साल की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं.