Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 September 2024

DRDO ने अग्नि-4 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

अग्नि-4 मिसाइल सफल परीक्षण

चांदीपुर: भारत ने शुक्रवार को परमाणु मिसाइल Agni-4 का सफल परीक्षण किया. DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. प्रक्षेपण सभी परिचालनात्मक और तकनीकी मापदंडों के आधार पर पूरी तरह से सफल रहा. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता रखती है, जिससे यह भारत की सामरिक ताकत को और बढ़ाती है.

अग्नि-4 मिसाइल एक इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह लगभग 4000 किलोमीटर तक वार करने में सक्षम है. 20 मिनट में PAK-चीन को निशाना बना सकता है. इसकी लंबाई 20 मीटर है और इसका वजन लगभग 17 टन है.

अग्नि-4 दो चरण वाली मिसाइल है. सबसे खास बात ये है कि इस मिसाइल को सड़क पर मोबाइल लांचर से भी लॉन्च किया जा सकता है. जिससे इसकी तैनाती में आसानी होती है. मिसाइल में बेहतरीन सटीकता के लिए स्वदेशी रिंग लेजर जाइरोस्कोप आधारित जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल कंट्रोलर सिस्टम शामिल हैं.

बता दें कि भारत ने अग्नि-4 का पहला सफल परीक्षण 15 नवंबर 2011 में किया था. इसको लॉन्च करने के 8×8 ट्रांसपोर्ट इरेक्टर लॉन्चर या फिर रेल मोबाइल लॉन्चर से दागा जाता है. इस मिसाइल को DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus