News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
07 September 2024
बोईंग स्टारलाइनर बिना यात्री सुरक्षित पृथ्वी पर वापिस लौटा
नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुश विलमोर को स्पेस स्टेशन ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट स्टारलाइनर-1 आज शनिवार को वापिस लौटा. 3 महीने बाद धरती पर वापिस आया सुरक्षित लैंडिंग की. यह न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में सुरक्षित लैंड हुआ. 3 बड़े पैराशूट और एयरबैग की मदद से इसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई है. सेफ्टी इश्यूज की वजह से बुच और सुनीता को इससे वापस धरती पर नहीं लाया गया. सुनीता और बुच को एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से वापस लाया जाएगा.
यह स्पेस क्राफ्ट भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे पहुंचा. अमेरिकी-भारतीय नागरिक सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर अंतरिक्ष में ही हैं.
5 जून को सुनीता और बुच को इससे भेजा गया था. यह सिर्फ 8 दिन का मिशन था. तकनीकी खराबी की वजह से इसमें समय लगा तकनीकी कारणों की जांच की जाएगी. तकनीकी दिक्कतों और हीलियम गैस के रिसाव की जानकारी सामने आई है.