Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 February 2025

वित्तमंत्री सीतारमण ने आम बजट 2025-26 किया पेश

आम बजट 2025-26 पेश

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट 2025-26 पेश किया. यह उनका आठवां लगातार बजट है, जिससे वे ऐसा करने वाली पहली वित्त मंत्री बन गई हैं. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली तीसरी सरकार का पहला पूर्ण बजट भी है. इस बजट को मध्यम वर्ग, किसानों और व्यापारियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी. केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से खुदरा निवेशकों और समग्र बाजार के लिए कुछ खास नहीं आने की उम्मीद से शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.

बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि नए टैक्स सिस्टम के तहत ₹12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की सीमा भी 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है ताकि टैक्सपेयर्स को अधिक समय मिल सके. सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज पर टैक्स छूट सीमा ₹1 लाख तक बढ़ाई गई है. शहरी विकास के लिए ₹1 लाख करोड़ का Urban Challenge Fund बनाया जाएगा, सरकार राज्यों को ₹1.5 लाख करोड़ का इंटरेस्ट-फ्री लोन देगी ताकि वे इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए आवश्यक प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा कर सकें. 37 नई दवाएं और 13 पेशेंट असिस्टेंस प्रोग्राम्स कस्टम-फ्री सूची में जोड़े गए हैं. वित्त वर्ष 2025-26 तक 40,000 सस्ते मकान (Affordable Housing) तैयार किए जाएंगे. नया परमाणु ऊर्जा मिशन शुरू करने की घोषणा की. भारत में दालों (तुअर और मसूर) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए 6 साल का मिशन शुरू किया जाएगा.

वित्त मंत्री का कहना है कि बजट का उद्देश्य आर्थिक सुधारों के 6 मुख्य क्षेत्र में सुधार के जरिए अर्थव्यवस्था को गति, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत और सतत विकास को बढ़ावा दिया जाए. साथ मिलकर, हम प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की क्षमता को उजागर करने का लक्ष्य रखते हैं. यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus