News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 January 2025
महाकुंभ भगदड़ में 30 की मौत, मुआवजे का एलान
प्रयागराज: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान से पहले भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. भगदड़ में 30 से ज्यादा श्रद्धालुओ की मौत. भगदड़ में मरने वालों में से 25 शवों की पहचान हो गई है. भीड़ में बुरी तरह कुचले गए लोग. करीब 60 लोग हादसे में घायल हुए. भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौनी अमावस्या पर हेमा मालिनी, खली से लेकर बाबा रामदेव तक करोडो लोगो ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मृतको के आंकड़े जारी किए. पीडितो को 25-25 लाख मुआवजे का एलान किया. भगदड़ के दौरान मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा करीब 16 घंटों बाद प्रशासन ने जारी किया. डीआईजी ने घटना का कारण बताया है. मौनी अमावस्या के ब्रह्म मुहूर्त के समय लोगों की भारी भीड़ का दबाव बना था. मेला क्षेत्र में भारी भीड़ के दबाव के कारण अखाड़ा मार्ग पर कई बैरिगेट्स टूट गए. दूसरी ओर स्नान के लिए लोग बैठे हुए थे, जिनको भीड़ ने कुचलना शुरू कर दिया.
भगदड़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए थे. हादसे की जानकारी लेने के लिए पीएम मोदी की ओर से कई बार कॉल भी किया. वहीं सीएम योगी ने प्रशासन से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.