News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 November 2025
महिला वर्ल्ड कप 2025 जीत, पीएम बधाई
मुंबई: चैंपियन बेटियों की जीत के जश्न में पूरा देश डूबा. महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 53 रन से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती. Women World Cup 2025 जीत के बाद पूरे देश में उत्सव का माहौल है. कई स्थानों पर लोगों ने पटाखे फोड़कर और झंडे लहराकर टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक सफलता पर अपनी अपार खुशी और गर्व व्यक्त किया है. PM मोदी ने महिला विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 246 रन का स्कोर बनाया. शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए. दीप्ति शर्मा ने 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में 5 विकेट लिए. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को वनडे विश्व कप फाइनल खेला. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी महारथी टीम को हराया था.